सीकर में नवरात्र समाप्ति के बाद मूर्ति विसर्जन:बैंड-बाजों के साथ मूर्तियां लेकर माधव सागर तालाब पहुंच रहे लोग, नगर परिषद ने बनाया कृत्रिम तालाब
सीकर में नवरात्र समाप्ति के बाद मूर्ति विसर्जन:बैंड-बाजों के साथ मूर्तियां लेकर माधव सागर तालाब पहुंच रहे लोग, नगर परिषद ने बनाया कृत्रिम तालाब

सीकर : शारदीय नवरात्र खत्म होने के बाद आज सीकर में दुर्गा विसर्जन की धूम देखने को मिली। हजारों की तादाद में शहरवासी दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए सांवली रोड स्थित माधव सागर तालाब में पहुंचे और प्रतिमाओं का विसर्जन किया।

सुबह से ही लोग डीजे बजाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व अन्य वाहनों पर बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं माधव सागर तालाब में लेकर आए। तालाब के बाहर माता के भजनों, संगीतमय धुनों, बैंड-बाजों और माता के जयकारों से आसमान गूंज रहा था। महिलाएं, पुरुष व बच्चे होली खेलते और दीवाली मनाते हुए दिखाई दिए। तालाब के अंदर व बाहर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी और हर कोई माता के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया।

दुर्गा विसर्जन के दौरान अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक मंडलों द्वारा देवी-देवताओं की आकर्षक मनमोहक झांकियां भी सजाई गई और शोभा यात्रा निकाली गई। शहर वासियों ने शोभा यात्रा का अनेक जगह फूलों से भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही शहर वासियों द्वारा अनेक जगह मीठे पानी की छबीलें भी लगाई गई। तालाब के अंदर व बाहर लोगों ने चटपटे व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया।

बता दें कि इस बार माधव सागर तालाब में पानी नहीं है। जिसके चलते नगर परिषद की ओर से माधव सागर तालाब के अंदर ही कृत्रिम तालाब बनाया गया है जिसमें हजारों लीटर पानी मूर्ति विसर्जन के लिए डलवाया गया है। तालाब की व्यवस्था करने के लिए नगर परिषद प्रशासन पिछले कई दिनों से काम कर रहा था। मूर्ति विसर्जन के लिए परिषद ने कई कर्मचारी भी लगाए हैं।