विजय दशमी पर साई बाबा की पुण्य तिथि मनाई, भंडारे का हुआ आयोजन
विजय दशमी पर साई बाबा की पुण्य तिथि मनाई, भंडारे का हुआ आयोजन

खेतड़ी नगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में विजय दशमी के अवसर पर शनिवार को श्री सांई भक्त मंडल के तत्वाधान में सांई बाबा की पुण्य तिथि पर भंडारे का आयोजन किया गया। विमल शर्मा व विकाश बारी ने सुबह दस बजे सांई बाबा की विधिवत रूप से बाबा का श्रगांर कर पूजा अर्चना प्रसाद का भोग लगाया। दोपहर साढ़े बारह बजे भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर सनातन धर्म महामंत्री अभिषेक पारीक, राजेश डाढेल, समाज सेवी हरीराम गुर्जर, श्यामसिंह चौहान, गोरूराम चावला, रमेश बारी, मुकेश मीणा, आलोक जैदिया, लक्ष्मीनारायण शर्मा, मनाज यादव, संजय, सुभाष राजोरिया, निरज, त्रिदेव, राजकुमार जलंद्रा, गौरीशंकर, नारू, घनश्यामदास, रमेश कुमार, उत्तम सोलंकी, देवेंद्र भातरा, पंकज, मातादीन, मुरारी कर्मचंदानी, धर्मपाल, सुनिल, रामसिंह तंवर, ओमप्रकाश सैनी, बनवारी यादव, शशीबाला, ऊषा, मंजू भातरा, सुनंदा, संध्या, विजय लक्ष्मी, स्नेहा सहित सैंकड़ों लोगों ने बाबा का आर्शिवाद लिया।