[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

20 फुट के रावण का किया दहन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

20 फुट के रावण का किया दहन

20 फुट के रावण का किया दहन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला : खेल मैदान बस स्टैंड शिमला में शनिवार 12 अक्टूबर को सांय 6.30 बजे 20 फुट लंबे रावण के पुतले का दहन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य अभिमन्यु पाराशर थे जिन्होंने पुतले का दहन किया। यह रावण का पुतला मनोज मुन्नी वाला पीयूष प्रमोद केडी हिमांशु आदित्य आदि ने बनाया है। इस अवसर पर आचार्य अभिमन्यु पाराशर ने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई के प्रतिक के रूप में मनाया जाता है तथा सभी को संदेश दिया जाता है कि आप आज के दिन बुराई का त्याग कर कोई एक अच्छाई अवश्य ग्रहण करें ताकि आप जीवन में कामयाब हो सके, हर व्यक्ति को राम बनने की चेष्टा करनी चाहिए न की रावण। इस अवसर पर मनोज, समीर, संदीप, हिमांशु, आदित्य, अक्षय, गौतम, प्रिंस, केडी, पुनीत, पीयूष, प्रमोद, आर्यन शर्मा, यश शर्मा, दीपक शर्मा, देवांश शर्मा, अमित शर्मा सहित अनेक लोग थे।

Related Articles