[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुबोध मासूम के निधन पर कांग्रेसजनो ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सुबोध मासूम के निधन पर कांग्रेसजनो ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

सुबोध मासूम के निधन पर कांग्रेसजनो ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सुबोध मासूम के निधन पर नई सड़क पर कांग्रेस जनो ने पूर्व सभापति गोविंद महन सरिया के सानिध्य में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में महन सरिया ने सुबोध मासूम के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि इसकी भरपाइ नहीं हो सकती सुबोध मासूम ने जीवन भर कांग्रेस की सेवा की है इसलिए हर पल सुबोध मासूम याद रहेगा हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मासूम के परिजनों को व हम सबको यह दुख सहने की शक्ति दे। शोकसभा में मास्टर मकसूद भीचर, पार्षद जगदीश मेघवाल, पार्षद विजय जालान, पार्षद विजय सारस्वत, मुबारक भाटी, युसूफ लुहार, सदीक नीलगर, मुशीखा, राधे मोहन शर्मा, मनोज महनसरिया एडवोकेट, लक्ष्मण मेहरा, परमेश्वर रेगर, कालूराम महर्षि, ताराचंद बाठिया, योगेश शर्मा सहित उपस्थित जनों ने मासूम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके अंत में 2 मिनट का मोन रख कर श्रद्धांजलि दी।

Related Articles