[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाल राम और लक्ष्मण ने किया राक्षसी ताड़िका का वध


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बाल राम और लक्ष्मण ने किया राक्षसी ताड़िका का वध

भोलेनाथ कला मंच की रामलीला में उमड़ी दर्शकों की भीड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर मनोरंजन क्लब में भोलेनाथ कला मंच की ओर से आयोजित रामलीला में शुक्रवार रात्रि को बाल राम और लक्ष्मण ने राक्षसी ताड़िका का वध किया। राम और लक्ष्मण की भूमिका में बालक तन्मय और विवेक ने अपनी अभिनय कला की अमिट छाप छोड़ी। रामलीला देखने उमड़ी दर्शकों की भीड़ ने मंच के कलाकारों को उत्साह बढ़ाया। दूसरी रात्रि में कलाकारों ने श्रवण कुमार द्वारा अपने अंधे माता-पिता को तीर्थयात्रा पर ले जाना, राजा दशरथ के तीर से श्रवण कुमार की मृत्यु, दशरथ को श्रवण के माता-पिता द्वारा श्राप देना, राजा दशरथ के महल ने राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न का जन्मोत्सव, मुनि विश्वामित्र द्वारा राम-लक्ष्मण को शिक्षा-दीक्षा के लिए गुरूकुल आश्रम ले जाना, मार्ग में राक्षसी ताड़िका का वध, राक्षस मारिच-सुबाहू से युद्ध तथा राम-लक्ष्मण द्वारा सुबाहु का वध आदि प्रसंगों का प्रभावी मंचन किया गया। किशन पाण्डे ने राजा दशरथ, भादरमल प्रजापत ने श्रवण कुमार, विनोद राठी ने मुनि विश्वामित्र, सुभाष प्रजापत ने ताड़िका, किशन गोस्वामी ने मारिच, मुकेश अग्रवाल ने सुबाहू का अभिनय किया। बच्चों ने रामलीला के हास्य कलाकारों की प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बजाई और जयश्रीराम के जयकारे लगाए।

Related Articles