[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेलोडियस ईवनिंग में गूंजे बॉलीवुड के दिलकश तराने:30 कलाकारों ने दी स्वरमयी प्रस्तुति, म्यूजिकल परफॉर्मेंस से दिया महात्मा गांधी को स्पेशल ट्रिब्यूट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेलोडियस ईवनिंग में गूंजे बॉलीवुड के दिलकश तराने:30 कलाकारों ने दी स्वरमयी प्रस्तुति, म्यूजिकल परफॉर्मेंस से दिया महात्मा गांधी को स्पेशल ट्रिब्यूट

मेलोडियस ईवनिंग में गूंजे बॉलीवुड के दिलकश तराने:30 कलाकारों ने दी स्वरमयी प्रस्तुति, म्यूजिकल परफॉर्मेंस से दिया महात्मा गांधी को स्पेशल ट्रिब्यूट

जयपुर : दर्शक संस्था और स्वरमय अकादमी की ओर से बुधवार को मालवीय नगर स्थित दर्शक कॉलेज ऑफ म्यूजिक के ‘एम्फी थियेटर’ में बॉलीवुड गीतों की ‘मेलोडियस ईवनिंग’ आयोजित की गई । संगीत गुरु ‘राजीव भट्ट’ व प्रोमिला राजीव निर्देशित इस संगीतमय कार्यक्रम की परिकल्पना रेखा भट्ट ने की।

कार्यक्रम में लगभग 30 नवोदित व स्थापित गायक, गायिकाओं ने विभिन्न वाद्यों की संगत पर एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से अपनी संगीतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता को स्वरांजलि से हुई। सिंगर रेखा भट्ट ने दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल गीत से कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वरांजलि दी l

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता को स्वरांजलि से हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता को स्वरांजलि से हुई।

इसके बाद शुरू हुआ फिल्मी गीतों का कारवां, जिसमें रेखा भट्ट सहित 30 कलाकारों ने दिलकश एकल और युगल फिल्मी गीत पेश किए l

इन गीतों की प्रस्तुति रही खास

यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना, प्यार दीवाना होता है, छू कर मेरे मान को, अजीब दास्तां है ये और किसी पत्थर की मूरत से सहित 30 ऐसे दिलकश गीत थे जिन्हे सुनकर संगीत प्रेमी झूम उठे l मुख्य कलाकारों में रेखा भट्ट, वर्षा विजय, नूतन जैन, राजू सजनानी, सुरेन्द्र बिजावत, मनोहर पोपली, स्वाति शर्मा, सुनीता यादव, सोम्या वर्मा, प्रिया सिंह सहित 30 साधनरत कलाकारों ने प्रस्तुति दी ।

संगत कलाकारों में कपिल बालोदिया ने की-बोर्ड, पवन बालोदिया ने गिटार, सावन डांगी ने तबला, दुर्गेश बालोदिया ने ऑक्टोपेड पर बेहतरीन संगत कर गीतों को दिलकश बना दिया। कार्यक्रम की कम्पेयरिंग स्वाति शर्मा ने की ।

Related Articles