[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पायलट बोले-देश में बदलाव की हवा,बीजेपी का ग्राफ गिर रहा:कहा- बीजेपी वाले राजनीतिक मैदान में पिछड़ने पर एजेंसी को आगे करते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पायलट बोले-देश में बदलाव की हवा,बीजेपी का ग्राफ गिर रहा:कहा- बीजेपी वाले राजनीतिक मैदान में पिछड़ने पर एजेंसी को आगे करते हैं

पायलट बोले-देश में बदलाव की हवा,बीजेपी का ग्राफ गिर रहा:कहा- बीजेपी वाले राजनीतिक मैदान में पिछड़ने पर एजेंसी को आगे करते हैं

जयपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा है कि देश में बदलाव की हवा है। भाजपा का ग्राफ गिर रहा है और कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है। पहलवान बेटियों के साथ शोषण हुआ लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया। बीजेपी वाले अपनों को बचाने के लिए कानून ताक पर रख देते हैं और विरोधियों को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग करते हैं। इसका जवाब देने की बारी आ गई है।

पायलट ने कहा- लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 सीट में से 11 जगह बीजेपी को हराया है, हरियाणा में 5 सीटों पर हराया है। इस बार सुनहरा मौका आपके पास है। सरकार कांग्रेस पार्टी की बन रही है। पायलट हरियाणा में चुनावी सभाओं में बोल रहे थे।

बीजेपी वाले राजनीतिक मैदान में पिछड़ने पर पुलिस को आगे करते हैं

पायलट ने कहा- कांग्रेस सच्चाई की लड़ाई लड़ती है। केंद्र की सरकार ने कांग्रेस के नेताओं को दबाने के लिए झूठे मुकदमों में फंसा। ईडी,इनकम टैक्स, सीबीआई सब पीछे लगा रखी है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुला लिया, कई नेताओं को पकड़ कर रखा है। जब राजनीतिक मैदान में पीछे हो जाते हैं तो पुलिस और एजेंसी को आगे करते हैं।

हरियाणा में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस

पायलट ने कहा- हरियाणा में कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। जनता ने कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है। जो लोग 400 पार का नारा लगाते थे जनता ने उनकी नकारात्मक सोच और घमंड का जवाब देते हुए लोकसभा चुनावों में बहुमत भी पार करने नहीं दिया। भाजपा को जनता सब सिखाने जा रही है।

पायलट ने कहा- देश की जनता ने भाजपा को आइना दिखाते हुए बता दिया कि आप घमंड और अहंकार से राज नहीं कर सकते, तानाशाही तरीके से राज नहीं कर सकते, आप लोगों की भावनाओं से खेलकर, मंदिर-मस्जिद की बात करके वोट नहीं ले सकते।

भाजपा मंदिर-मस्जिद की बातें करके वोट लेना जानती है

पायलट ने कहा- हरियाणा की जनता ने देश और प्रदेश की भाजपा की सरकार के दस सालों के कुशासन को झेला है। भाजपा राज में किसानों को परेशान किया गया। उन पर लाठी-गोलियां चलाई गई, सैकड़ों किसानों ने शहादत दी। भाजपा धर्म, जाति, मंदिर-मस्जिद की बातें करके वोट लेना जानती है।

भाजपा का खाद, बिजली, पानी, सड़क, निवेश, विकास जैसे मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा के दस सालों के कुशासन, भय, पक्षपात और भाई से भाई को लड़ाने की सोच, दमनकारी राजनीति का पुरजोर जवाब देने का वक्त आ गया है। जनता इस बार सूद सहित जवाब देगी।

Related Articles