[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नई ट्रेन और अन्य के विस्तार की मांग:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से लोहारू में मिले चिड़ावा के लोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नई ट्रेन और अन्य के विस्तार की मांग:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से लोहारू में मिले चिड़ावा के लोग

नई ट्रेन और अन्य के विस्तार की मांग:केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से लोहारू में मिले चिड़ावा के लोग

चिड़ावा : चिड़ावा क्षेत्र में रेल सेवाओं के विस्तार और नई ट्रेन शुरू करने की मांग तेज़ी से बढ़ने लगी है। विशेष रूप से दिल्ली मार्ग के लिए अतिरिक्त ट्रेन की आवश्यकता महसूस की जा रही है। दैनिक रेल यात्री संघ, चिड़ावा ने सोमवार रात को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के लोहारू आगमन पर रेल सेवाओं के विस्तार की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने ज्ञापन को ध्यानपूर्वक पढ़ा और मांगों पर चर्चा की।

संघ के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में प्रस्तुत ज्ञापन में दिल्ली से जोधपुर के लिए लोहारू-चिड़ावा-सीकर-झुंझुनूं-रिंगस-फुलेरा मार्ग से एक दैनिक ट्रेन शुरू करने की मांग की गई। इसके साथ ही, उदयपुर-चिड़ावा-कटरा ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की भी मांग की गई। इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने ट्रेन सेवा के विस्तार का आश्वासन दिया।

इसके पूर्व, विवेकानंद मित्र परिषद ने भी जोधपुर से दिल्ली, कामाख्या से जयपुर (चिड़ावा के रास्ते) और मुंबई से हिसार (चिड़ावा के रास्ते) ट्रेन चलाने की मांग की थी। इस संबंध में परिषद ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम और रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा था।

Related Articles