[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में लायंस क्लब ने की जरुरतमंदों की मदद:महिला जागृति समिति के साथ महिलाओं को बांटी घरेलू चीजें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में लायंस क्लब ने की जरुरतमंदों की मदद:महिला जागृति समिति के साथ महिलाओं को बांटी घरेलू चीजें

सुजानगढ़ में लायंस क्लब ने की जरुरतमंदों की मदद:महिला जागृति समिति के साथ महिलाओं को बांटी घरेलू चीजें

सुजानगढ़ : लायंस क्लब एवं महिला जागृति समिति, सुजानगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक अनूठा नवाचार शहर के माहेश्वरी भवन में किया गया। इस कार्यक्रम को सौगात नाम दिया गया। लायन्स क्लब अध्यक्ष कमल तापड़िया ने बताया कि हर घर में बहुत सी अनुपयोगी चीजें पड़ी होती है, जो हमारे स्टोर रूम में वर्षों तक पड़ी रहती है। वहीं ये चीजें कुछ जरूरतमंद लोगों के काम आ सकती है।

सौगात में ऐसी चीजें जरूरतमंद लोगों को उपहार के रूप में बांटी गई। कार्यक्रम था सौगात। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सभापति नीलोफर गौरी ने इस अनूठी पहल को बहुत ही अनुकरणीय और प्रेरणादायक बताया एवं समय समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहने की सलाह दी।

महिला जागृति समिति की अध्यक्षा सुषमा मूंदड़ा इस कार्यक्रम की सूत्रधार रही। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जरूरतमंद 65 महिलाओं को टोकन के माध्यम से अपनी जरूरत की मनपसंद की चीज चुनने का मौका मिला। लायन्स क्लब अध्यक्ष लॉयन प्रशांत पारीक, कुसुम भूतोड़िया एवं कमला जी सिंघी मंच पर मौजूद रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में चित्रा जगवानी, मोनिका सोनी, सुनीता तापड़िया, सुनीता बेदी, कविता गोयल, विजया रामपुरिया, सरिता जाजू, रीतम मूंधड़ा, बबीता मालपानी, डॉ. नीलम जांगिड़, रेखा सोनी, , सरिता पींचा, जन्नत बेगम, विमला लोढ़ा, सरोज सोनी, सुधा मालानी, अंजू सोनी, पार्वती प्रजापत, बबीता मंगलुनिया, सुमन मिरणका का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सज्जन बोकड़िया एवं सुनीता रावतानी ने किया।

Related Articles