टायर फटने से पिकअप पलटी:24 लोग घायल; गोगामेड़ी से यूपी जा रहे थे
टायर फटने से पिकअप पलटी:24 लोग घायल; गोगामेड़ी से यूपी जा रहे थे

सादुलपुर : सादुलपुर में चेनपुरा गांव के पास सोमवार शाम को गोगामेड़ी से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जा रही यात्रियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 24 लोग घायल हो गए। घटना के समय पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। चेनपुरा गांव के पास पिकअप का पिछला टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंचाया।

डॉक्टर प्रवीण झझड़िया ने बताया-108 एंबुलेंस से लाए गए 11 घायलों में 5 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। इनका उपचार जारी है। करीब एक दर्जन अन्य घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सादुलपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पलटी हुई पिकअप को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।