बीमा क्लेम को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे किसान:स्मार्ट मीटर के विरोध में चलेगा हस्ताक्षर अभियान, सरदारशहर में हुई तहसील इकाई की बैठक
बीमा क्लेम को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे किसान:स्मार्ट मीटर के विरोध में चलेगा हस्ताक्षर अभियान, सरदारशहर में हुई तहसील इकाई की बैठक

सरदारशहर : अखिल भारतीय किसान सभा की सरदारशहर तहसील इकाई की विस्तारित बैठक रविवार को स्थानीय किसान भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष भगवानराम जाखड़ ने की। बैठक में जिला अध्यक्ष इंद्राजसिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं, विशेष रूप से बीमा क्लेम, स्मार्ट मीटर और 765 केवी हाइटेंशन लाइन के मुआवजे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष इंद्राजसिंह ने बताया कि खरीफ 2023 की फसलों का बीमा क्लेम 1100 करोड़ रुपए बनता है, लेकिन सरकार और बीमा कंपनियां सैटेलाइट सर्वे के आधार पर महज 410 करोड़ रुपए देने की योजना बना रही हैं। किसान सभा इसे किसानों के साथ अन्याय मानते हुए इसका तीखा विरोध करेगी।

इंद्राजसिंह ने कहा कि 15 सितंबर को जिला मुख्यालय पर बीमा क्लेम को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए हर तहसील में बैठकें आयोजित कर गांवों में किसान कमेटियां बनाई जाएंगी। तहसील अध्यक्ष भगवानराम जाखड़ और मंत्री काशीराम सारण ने बताया कि किसान सभा का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान संगठन से जुड़ सकें। बैठक में कॉमरेड रामकृष्ण छींपा ने कहा कि सरकार किसानों को बीमा क्लेम के नाम पर गुमराह कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि झुंझुनूं में सरकार ने जो वादे किए थे, वे जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं।

स्मार्ट मीटरों के खिलाफ भी किसान सभा ने हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की घोषणा की है। किसानों का कहना है कि बिना सहमति के स्मार्ट मीटर थोपना जबरदस्ती है। साथ ही, सरदारशहर और भानीपुरा क्षेत्र से गुजर रही 765 केवी हाइटेंशन लाइन के मुआवजे को लेकर भी किसान सभा ने मांग की कि जमीन का चार गुना मुआवजा दिए बिना कोई काम शुरू न किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो किसान काम को रुकवा देंगे।
बैठक में यह भी सामने आया कि 93 हजार किसानों का नाम बीमा पोर्टल पर दर्ज ही नहीं किया गया, पटवारियों की लापरवाही और प्रीमियम कटौती न होने के कारण बड़ी संख्या में किसान क्लेम से वंचित हैं। इसको लेकर किसानों में भारी रोष है। बैठक में जिला उपाध्यक्ष कुमाराम जाखड़, सांवरमल मेघवाल, रामकरण भांभू, ओमप्रकाश बेनीवाल, उमराम पोटलिया, ईश्वरराम, बनाराम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।