[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

13 साल की भावना ने स्टेट बॉक्सिंग में दिखाया दम:38-40 किलो वर्ग में जीता गोल्ड मेडल, जयपुर की यादवी को फाइनल में हराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

13 साल की भावना ने स्टेट बॉक्सिंग में दिखाया दम:38-40 किलो वर्ग में जीता गोल्ड मेडल, जयपुर की यादवी को फाइनल में हराया

13 साल की भावना ने स्टेट बॉक्सिंग में दिखाया दम:38-40 किलो वर्ग में जीता गोल्ड मेडल, जयपुर की यादवी को फाइनल में हराया

सादुलपुर : सादुलपुर के सिधमुख मोड़ स्थित द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडेमी की 13 वर्षीय मुक्केबाज भावना ने सीबीएसई स्कूल्स स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। अलवर के बहरोड़ में 15 से 18 अगस्त तक आयोजित इस चैंपियनशिप में भावना ने अंडर-14 वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। 38-40 किलो भार वर्ग में खेलते हुए भावना ने सेमीफाइनल में उदयपुर की विनी को हराया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने जयपुर की यादवी शर्मा को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

भारतीय मुक्केबाजी टीम के पूर्व सीनियर कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप कुमार सहारन ने कहा कि महिला बॉक्सिंग में राजगढ़ का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने बताया कि छोटी बालिकाएं ही आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनेंगी। इस उपलब्धि पर प्रो दिलीप पूनिया, विवेक कुमार पूनिया, पूर्व सरपंच बलबीर पूनिया, मीरसिंह ठेकेदार, प्राचार्य राजकुमार और एडवोकेट चरण सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने अनूप कुमार को बधाई दी।

Related Articles