पंजाब से पकड़े गए चोर:रतनपुरा में डेढ़ साल पहले हुई चोरी का सामान बरामद, तीनों आरोपी जेल भेजे
पंजाब से पकड़े गए चोर:रतनपुरा में डेढ़ साल पहले हुई चोरी का सामान बरामद, तीनों आरोपी जेल भेजे

सादुलपुर : सादुलपुर पुलिस ने डेढ़ साल पुराने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पंजाब के भटिंडा से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद किए हैं। थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग के मुताबिक हेड कांस्टेबल सुनील कुमार की टीम ने भटिंडा में 72 घंटे की मेहनत के बाद तीन आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान संजय उर्फ रवी बावरी (22), सोनू (20) और संदीप कुमार (21) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जोधपुर कैंचिया मोड़ मंडी में छिपाए गए जेवरात बरामद किए। इनमें 2 सोने की चूड़ियां, 5 सोने की अंगूठियां और एक जोड़ी कान के बाले शामिल हैं। मामला 25 फरवरी 2024 को दर्ज हुआ था, जब रतनपुरा निवासी पवन शर्मा (52) ने अपने बंद मकान में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी संजय बावरी को गिरफ्तार कर चुकी थी।
गिरफ्तारी में हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार और डीएसटी जिला चूरू की टीम शामिल थी। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।