[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली कार्यालय का गेट उखाड़ा, एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन; स्मार्ट मीटर नहीं लगने देने की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली कार्यालय का गेट उखाड़ा, एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन; स्मार्ट मीटर नहीं लगने देने की चेतावनी

सुजानगढ़ में स्मार्ट मीटर का विरोध:बिजली कार्यालय का गेट उखाड़ा, एक्सईएन को सौंपा ज्ञापन; स्मार्ट मीटर नहीं लगने देने की चेतावनी

सुजानगढ़ : बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति सुजानगढ़ की ओर से सोमवार को स्मार्ट मीटरों के विरोध में जोधपुर डिस्कॉम के एक्सईएन ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया गया। इससे पहले समिति के सदस्य पुराने बस स्टैंड से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए एक्सईएन ऑफिस पहुंचे। यहां ऑफिस का बड़ा गेट बन्द मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने गेट को उखाड़ दिया।

इसके बाद कार्यवाहक एक्सईएन अनिल बरवड़ का घेराव कर सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कॉमरेड रामनारायण रुलानिया ने कहा कि आमजन के विरोध के बावजूद सरकार पुलिस की सहायता लेकर स्मार्ट मीटर लगा रही है। जो गलत है। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ तहसील में इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। किसी भी हालत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे।

एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणियां ने कहा कि समिति के लोग घर घर जाकर उपभोक्ताओं को डिस्कॉम की इस लूट के बारे में जानकारी देंगे। अगर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाए गए तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। ज्ञापन में बिजली बोर्ड का निजीकरण बन्द करने, ब्लैकलिस्टेड कंपनी का लाइसेंस खारिज करने, एफआरटी कंपनियों के सदस्यों की जानकारी सार्वजनिक करने, शिकायतों का जल्दी निस्तारण करने, जर्जर पोल व झूलते तारों को सही करवाने सहित कई मांगें रखी गई।

ये रहे मौजूद

प्रदर्शन में रामकुमार मेघवाल, पीथाराम ज्याणी, दीनदयाल गुलेरिया, पार्षद जाकिर क्याल, इकबाल खान, बुद्धाराम गुलेरिया, सागर मेघवाल, महबूब बड़गुजर, किशनलाल छरंग, तेजपाल गोदारा, जगदेव बेड़ा, भगवानाराम बिजारणियां, गजानंद प्रजापत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles