सुजानगढ़ में गर्ल्स स्कूल के पास सब्जी मंडी से परेशान:बालिकाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-अतिक्रमण नहीं हटा तो आंदोलन की चेतावनी
सुजानगढ़ में गर्ल्स स्कूल के पास सब्जी मंडी से परेशान:बालिकाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-अतिक्रमण नहीं हटा तो आंदोलन की चेतावनी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर के बीचों बीच स्थित गांधी बालिका स्कूल की दीवार से सटी रोड पर अवैध अतिक्रमण कर सब्जी मंडी चलाए जाने के खिलाफ टीचर्स व छात्राओं ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आमजन, छात्राएं, अभिभावक और सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे। छात्राओं सहित लोग रैली के रूप में एसडीएम ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर अवैध अतिक्रमण पर चल रही सब्जी मंडी को हटाने की कार्रवाई करने की मांग रखी।
रैली में छात्राएं “अवैध सब्जी मंडी हटाओ – बालिकाओं की सुरक्षा बचाओ!” की तख्तियां हाथ में लिए चल रही थी।
स्कूल की प्रिंसिपल ललिता भोजक ने बताया-अवैध सब्जी मंडी की गतिविधियों से स्कूल की छात्राओं की सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही अवैध सब्जी मंडी को हटाकर सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में बताया कि अवैध सब्जी मंडी के कारण स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा संबंधी गंभीर खतरा है। स्कूल के रास्ते पर भीड़भाड़ और असामाजिक तत्वों की सक्रियता बनी रहती है। साथ ही मंडी से फैलने वाला कचरा व गंदा पानी रास्ते और स्कूल की दीवार को क्षतिग्रस्त कर रहा है, जिससे संक्रमण फैलने की संभावना है।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में राजेश सुन्दरिया, मनोज पारीक, प्रेम स्वामी, विकास गोवला, राजू प्रजापत, राकेश जांगिड़, नवरत्न बोहरा, इकरा, अजय शर्मा, अयूब, सुरेंद्र पारीक, मनोज प्रजापत, लालचंद प्रजापत, बीजू, संदीप, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, व्यापारी और आमजन शामिल रहे।