बेरोजगार भत्ता पाने के लिए नहीं मिल रही ज्वाइनिंग
बेरोजगार भत्ता पाने के लिए नहीं मिल रही ज्वाइनिंग

नवलगढ़ : बेरोजगार युवाओं के बेरोजगार भत्ता पाने के लिए ज्वाइनिंग के लिए पंचायत समिति में चक्कर काट रहे हैं, लेकिन चार रोज से विकास अधिकारी नहीं होने के कारण ज्वाइनिंग नहीं हो पा रही है। ज्वाइनिंग का समय सात दिन का रहता है। सोमवार को बेरोजगार युवकों ने प्रधान दिनेश सुंडा को ज्ञापन दिया।
प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि नवगलढ विकास अधिकारी बार – बार छुटटी ले लेती है, नवलगढ पंचायत समिति का कार्य बाधित हो रहा है। इस बारे में कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सूचना दे दी गई। शीध्र ही कोई समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान विजयपाल मलौवा, रोहित कुलदीप, विकास सैनी, पिन्टू मीणा, सुरेश कुमार, सुनिल कुमार, राकेश कुमार, रोहिताश, शाहरूख, विकास कुमार मीणा, उषा कंवर, अतुल चौधरी, सचिन जंगिड़, साक्षी कुमार मौजूद थे।