आईसीएसआई कॅरिअर परामर्श सेमिनार का आयोजन
आईसीएसआई कॅरिअर परामर्श सेमिनार का आयोजन

झुंझुनूं : एसएस मोदी विद्या विहार में झुंझुनूं शहर के विद्यार्थियों के लिए कॅरिअर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी जयपुर चैप्टर की ओर से हुए कार्यक्रम में सीएस विकास वर्मा और सीएस सुनिल कुमार शर्मा मुख्य अतिथि थे। स्कूल समन्वयक सीए मनीष अग्रवाल व प्राचार्य विजय मसीह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपने हुनर को पहचान कर उचित कार्य क्षेत्र का चुनाव करने की सलाह दी। सीएस विकास वर्मा और सुनील कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए कॉमर्स के क्षेत्र में 12वीं के बाद वर्तमान समय में मौजूद भरपूर व नए अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। विभिन्न ऑडियो विजुअल्स के माध्यम से सीएस बनने के बाद सफलताओं के असीमित अवसरों की जानकारी विद्यार्थियों दी।
कार्यक्रम में जीबी मोदी पब्लिक स्कूल झुंझुनूं व जीबी मोदी विद्या मंदिर बाकरा के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। वक्ताओं ने विद्यार्थियों के कॅरिअर संबंधी प्रश्नों के उत्तर भी दिए। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक मनीष अग्रवाल व प्राचार्य विजय मसीह ने सभी का आभार व्यक्त किया। मुंबई प्रवासी ट्रस्टी शशिकांत मोदी, ऋषि बरासिया, गीलूराम मोदी ने आईसीएसआई कॅरिअर परामर्श सेमिनार की सफलता की शुभकामनाएं दीं।