कलेक्टर ने कहा- लैंड कन्वर्जन के मामलों का 45 दिन में ही निबटारा किया जाए
कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

सीकर : कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को उनसे संबंधित राजस्व कार्यों को तुरंत निबटाने के निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों में जो लंबित मामले चल रहे है, उनसे संबंधित अधिकारी निस्तारण में तेजी लाएं। जिले में नामांतरण और रास्तों के मामले जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें और भू-रूपांतरण और आवंटन के लंबित आवेदनों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने लैंड कन्वर्जन के मामले का 45 दिन में निबटाने, रास्तों के विवाद, सीमाज्ञान, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने आदि मामलों में जवाबनामा भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एलआर एक्ट में राजस्व वसूली करने, आंतरिक लेखा जांच दल के आक्षेपों में संबंधित कार्मिक से रिकवरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने ई-फाईलिंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि चरणबद्ध तरीके से पुरानी फाईलों को भी ई-फाईल पर अपलोड किया जाए। अधिकारी ई-फाईलिंग के डिस्पोजल टाइम में सुधार करें।
फाईल निस्तारण में समय नहीं लगे, इसलिए नियमित रूप से फाईलों का निस्तारण हो। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने के साथ ही बजट घोषणाओं में भूमि आंवटन में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।