मेडिकल फेस्ट का समापन, सांस्कृतिक प्रस्तुति दी
मेडिकल फेस्ट का समापन, सांस्कृतिक प्रस्तुति दी

सीकर : एसके मेडिकल कॉलेज में रविवार को एमबीबीएस बैच 2021 द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि आईजी सत्येंद्रसिंह रहे। अध्यक्षता एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. अशोककुमार ने की।
आईजी सत्येंद्रसिंह ने कहा कि मेडिकल स्टूडेंट को इस तरह से ट्रेन किया जाना चाहिए कि वे बेहतर स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें। उन्होंने कहा ऐसे आयोजनों से स्टूडेंट को टफ पढ़ाई के बीच आराम का मौका मिलता है। इस दौरान खेल, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट का सम्मान किया।
बैच 2021 के मेडिकोज राजेश बाजिया को स्पोर्ट्स बॉय और ईशासिंह को गर्ल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया। मिस्टर नर्वज का खिताब अभिनव शर्मा और मिस नर्वज का खिताब सुकन्या जोशी को मिला। अंश रहेजा और तरिषी शर्मा ने मिस्टर व मिस कल्चरल का अवार्ड जीता। मुख्य अतिथि ने डॉ. पीयूष सुंडा व पुनीत को मोमेटों देकर आभार जताया।