कैंटीन शिफ्टिंग मामला; पूर्व सैनिकों का धरना जारी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
कैंटीन शिफ्टिंग मामला; पूर्व सैनिकों का धरना जारी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

सीकर : कैंटीन शिफ्टिंग के मामले को लेकर पूर्व सैनिकों का धरना सोमवार को भी जारी रहा। इस दौरान सूबेदार सरपंच झाबरमल ओला ने कैंटीन मैनेजर गोपाल सिंह और अकाउंटेंट चंद्र प्रकाश पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग रखी। श्रवण बिजारणियां पनलावा ने कहा की कैंटीन को शीघ्र शुरू की जाए। नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने पर सूबेदार हनुमान सिंह, बीरबल पूनिया, चोखाराम बुरड़क, सूबेदार संग्राम सिंह, रिसलदार अब्दुल मजीद खान मौजूद रहे।