रानोली रेलवे स्टेशन पर शव मिलने का मामला:साथी ने शराब पीने के बाद हुई कहासुनी में किया मर्डर,जीआरपी पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
रानोली रेलवे स्टेशन पर शव मिलने का मामला:साथी ने शराब पीने के बाद हुई कहासुनी में किया मर्डर,जीआरपी पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

सीकर : सीकर की जीआरपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन दिन पहले रानोली स्टेशन पर युवक का शव मिलने के मामले में खुलासा कर दिया है। युवक का मर्डर हुआ था जो उसी के साथी ने किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब जिससे जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि 27 सितंबर को महेश कुमार निवासी रानोली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 27 सितंबर की सुबह 6 बजे मोबाइल पर मिली सूचना के आधार पर महेश और उनके मोहल्ले के लोग रानोली रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उनके भाई विनोद कुमार का शव पड़ा था। जिसके गले पर धारदार हथियार से कट भी लगा हुआ था। इसके साथ ही सिर पर भी धारदार हथियार से वार किया हुआ था।
महेश ने मर्डर का शक जताया। जीआरपी पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और मृतक के परिवार से बातचीत के आधार पर मामले में मृतक विनोद के साथी पिंकी बंजारा से पूछताछ की। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह दोनों साथ ही रहते थे। दोनों ने पहले तो शराब पी। शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तो पिंकी ने विनोद का मर्डर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पिंकी बंजारा को गिरफ्तार कर लिया।