एयरपोर्ट रोड की चौड़ाई का मामला:दो मुआवजा नीति में उलझा जेडीए; पहले सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे, फिर मुआवजा निर्धारण के बाद नोटिस देंगे
एयरपोर्ट रोड की चौड़ाई का मामला:दो मुआवजा नीति में उलझा जेडीए; पहले सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे, फिर मुआवजा निर्धारण के बाद नोटिस देंगे

जयपुर : सांगानेर एयरपोर्ट रोड चौड़ाई का मामला फिलहाल मुआवजे के पेच काे लेकर उलझ गया है। जेडीए इस सड़क काे राइजिंग राजस्थान समिट से पहले चाैड़ा करने का फैसला करते हुए डिमार्केशन की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन दस साल पहले जब सड़क काे 200 फीट चाैड़ा करने प्लान बना था, तब अलग मुआवजा नीति थी और अब नीति अलग है। ऐसे में जेडीए अब राज्य सरकार काे प्रस्ताव भेजेगा और सरकार स्तर पर मुआवजा निर्धारण के बाद ही जेडीए प्रभावितों काे नोटिस जारी करेगा।।
2013 से अब तक अटका है 1200 से 1500 मीटर का पेच
सांगानेर थाने से लेकर जगतपुरा महल राेड तक इस सड़क की चौड़ाई 200 फीट निर्धारित है। 2013 में जगतपुरा से सुबोध कॉलेज पर सड़क की चौड़ाई 200 फीट कर दी गई। इसके बाद 1200 से 1500 मीटर के पेच में टाेंक राेड तक सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ाई जा सकी। कई प्रभावित काेर्ट में चले गए। साढ़े सात हजार वर्गगज निजी खातेदारी की भूमि के कारण यह सड़क बंद हो जाती है। ऐसे में वाहनाें काे 1 किमी का फेर लगाकर काॅलाेनी में से 200 फीट के लिए आना पड़ता है।
2013 में जितनी जमीन उतने मुआवजे का सहमति बनी
जेडीए ने इस सड़क की चौड़ाई 200 फीट करने के लिए पीटी सर्वे करा लिया है। करीब 75 दुकानें और 10-15 मकान सड़क की दो सौ फीट सीमा में अा रहे हैं। जेडीए सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने 24 मई 2013 मुआवजे को लेकर को फैसला किया था कि प्रभावित व्यक्ति का जितनी भूमि पर निर्माण है और निर्विवाद कब्जा है। ऐसे प्रभावित को उतनी ही जमीन किसी दूसरे स्थान पर आवंटित की जाएगी। इसके तहत 15 से 9 भूखंड़ों काे मुआवजा जारी हाे चुका है। नई मुआवजा नीति में अवाप्ति के बदले सोसायटी पट्टों पर भूखंड़ों पर मुआवजे का प्रावधान नहीं है। ऐसे में अब जेडीए मुआवजे का निर्धारण के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजेगा।
सड़क चौड़ाई से यह फायदा हाेगा; यह सड़क टोंक रोड काे सीधे महल रोड से सीधे जोड़ती है। इससे महल रोड पर सात नंबर बस स्टैण्ड, खो नागोरियान, मालवीय नगर इलाके काे कनेक्ट करगी। इससे हाउसिंग बाेर्ड की प्रतापनगर आवासियों काॅलाेनियाें, सांगानेर इलाका सीधा कनेक्ट हाेगा।