स्काउटिंग से जीवन में व्यवहारिकता आती है : जानू
स्काउटिंग से जीवन में व्यवहारिकता आती है : जानू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वाधान में रूपाणा धाम बालाजी मंदिर भीमसर में आयोजित सात दिवसीय फ्लॉक लीडर बेसिक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज विशाल कैंप फायर के साथ हुआ। समापन समारोह में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू, भाजपा नेता प्यारेलाल ढुकिया, जिला सचिव रामनिवास झाझरिया, जिला स्काउट अधिकारी प्रदीप ईशरवाल, जिला जिला उपाध्यक्ष अरुण कस्वा, जिला कोषाध्यक्ष अंजना चौधरी, स्काउट मास्टर देरावर सिंह, मीरा इशरवाल बतौर अतिथि मौजूद थे।
कार्यक्रम में बोलते हुये जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार जानू ने कहा कि विद्यार्थी की तभी ज्ञान का अध्ययन तो विद्यालय एवं महाविद्यालय में लगातार करता ही है लेकिन स्काउटिंग से जीवन में व्यवहारिकता आती है और जिस व्यक्ति के जीवन में व्यवहारिकता होती है वह जीवन में सफलता के मुकाम जल्दी हासिल करता है।
भाजपा नेता प्यारेलाल ढुकिया ने कहा कि स्काउटिंग जैसी सहशैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से व्यक्ति में मानवता, आत्मनिर्भरता और चरित्र का निर्माण होता है। जिला स्काउट अधिकारी प्रदीप ईशरवाल आए हुयें अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रतिभागियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
नीरज कुमार ने बताया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को स्काउट प्रार्थना, ध्वज गीत, प्रतिज्ञा,नियम, स्काउटिंग का इतिहास,स्काउटिंग के सिद्धांत, ध्वज शिष्टाचार, प्राथमिक उपचार, विभिन्न प्रकार की गांठे आदि का अभ्यास करवाया गया। प्रशिक्षण में शिविर संचालक प्रदीप ईशरवाल के नेतृत्व में स्काउट मास्टर देरावर सिंह, आशीष कुमार, खुशबू, नीरज कुमार नें 85 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।