छापोली की जोधाला की ढ़ाणी की लीज को लेकर जिला कलेक्टर दिया ज्ञापन
छापोली की जोधाला की ढ़ाणी की लीज को लेकर जिला कलेक्टर दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के छापोली गांव की जोधाला की ढ़ाणी में माइनिंग एवं हैवी ब्लास्टिंग को बंद करवाने के बाबत में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें ग्रामीणों ने कलेक्टर को हर चीज के बारे में अवगत करवाया गया लीज वालों के पास हैवी ब्लास्टिंग की बिना अनुमति के बगैर भी हैवी ब्लास्टिंग करते हैं और 50 मीटर की दुरी पर आबादी के घरों पर पत्थर जाते हैं जिसका वजन 500 ग्राम से लेकर 5 किलो ग्राम तक जिससे वहां की जनता एवं जानवरों को चोटें आती है और मकान एवं पेड़ पौधे का नुक़सान हो रहा है ग्रामीणों का कहना है कि एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस प्रशासन को काफी बार अवगत करवा दिया गया लेकिन अभी तक कोई संतुष्टिपुर्ण काम नहीं हुआ लीज वाले अपनी मनमर्जी से काम करते हैं आम जनता की कोई सुनाई नहीं हो रही है जिसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया उसमें आम जनता ने कहां कि अगर इस लीज को बंद नहीं करवाएं तो आम जनता के द्वारा कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर महावीर सैनी, रोहिताश गुर्जर डोई, किशोर सैनी, बनवारी मास्टर, बजरंग लाल, दिनेश सैनी (फौजी), आनन्द सिंह, संटी सिंह, दीपक शर्मा, श्याम जी, मुकेश एवं अन्य ग्रामीण आदि लोग मौजूद थे।