सरदार शहर के राजकीय कॉलेज में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन:पानी, स्टाफ और लाइब्रेरी की मांग; प्राचार्य को दी तालाबंदी की चेतावनी
सरदार शहर के राजकीय कॉलेज में छात्रों का विरोध-प्रदर्शन:पानी, स्टाफ और लाइब्रेरी की मांग; प्राचार्य को दी तालाबंदी की चेतावनी

सरदारशहर : एसबीडी कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य डॉ. कविता शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई कार्यकर्ता भागीरथ जोशी ने बताया- महाविद्यालय में कई मूलभूत समस्याएं हैं। पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। कॉलेज में पर्याप्त स्टाफ का अभाव है। जैनोलॉजी और चित्रकला विषय के शिक्षक दो साल से नियुक्त नहीं हुए हैं। लाइब्रेरी की स्थिति जर्जर है और पार्किंग की भी उचित व्यवस्था नहीं है।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वे कॉलेज की तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना देंगे। विरोध प्रदर्शन में सुनील पुलासर, संदीप भारती, आनंद सुथार, रविन्द्र, दीपक मीना और विक्रम सिद्ध सहित कई छात्र शामिल हुए।