[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया:टीम वर्क के साथ काम करने की सलाह, कहा-आज के समय काम बेहत खर्चीला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया:टीम वर्क के साथ काम करने की सलाह, कहा-आज के समय काम बेहत खर्चीला

सुजानगढ़ में विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया:टीम वर्क के साथ काम करने की सलाह, कहा-आज के समय काम बेहत खर्चीला

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर फोटोग्राफर समिति सुजानगढ़ की ओर से सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार कवि राजेश विद्रोही व विशिष्ट अतिथि साहित्यकार कवि घनश्याम नाथ कछावा, वरिष्ठ फोटोग्राफर गिरधर भोजक, संरक्षक भंवरलाल स्वामी, अध्यक्ष रामस्वरूप मंच पर मौजूद थे।

विद्रोही ने नए युग में ज्यादा कार्यकुशलता से काम करने की सीख दी। वहीं कच्छावा ने फोटोग्राफी व्यवसाय को भी श्रमजीवी श्रेणी में लाने की सलाह देते हुए कहा कि अभिव्यक्ति का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है फोटोग्राफी। फोटो किसी कालखंड में किसी भी घटना का सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य होता है।

समिति संयोजक नागेश कुमार कौशिक ने कहा कि बदलते दौर में नित नए बदल रहे कैमरा और मंहगी तकनीक के बीच फोटोग्राफी का व्यवसाय चलाना बहुत ज्यादा खर्चीला बनता जा रहा है। ऐसे में टीम बनाकर काम करना ज्यादा फायदेमंद होगा।

वरिष्ठ फोटोग्राफर गिरधर भोजक, संरक्षक भंवरलाल स्वामी ने भी सेमीनार को संबोधित किया। कार्यक्रम में फोटोग्राफर परिचय भी हुआ, जिसमें सभी फोटोग्राफरों ने अपने द्वारा इस्तेमाल की जा रही नवीन तकनीकों, कैमरों और लाइट्स आदि के अनुभव साझा किए। मंत्री अनिल प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की व्यवस्थाएं संभाली।

समिति अध्यक्ष रामस्वरूप ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए तरुण सिंह, सुभाष पुनिया, राजकुमार प्रजापत, हरिप्रसाद भोजक, कृष्णकांत स्वामी, विमल सेन का आभार जताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ छायाकार ओर समिति के पूर्व संरक्षक स्व. भंवरलाल वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जितेंद्र प्रजापत, सुनील सोनी, मदनलाल प्रजापत, किशन सोनी, महबूब खान, विनोद पारीक, सत्यनारायण चांडक, गणेश रैगर, सागर स्वामी, देवीलाल स्वामी, इस्माइल खान, लीलाधर माटोलिया, शिवराज प्रजापत, दीपक भोजक सहित सुजला क्षेत्र के बड़ी संख्या में फोटोग्राफर मौजूद रहे।

Related Articles