फर्जी फसल बीमा कराने का मामला:रातुसर के किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, उच्च स्तरीय जांच की मांग
फर्जी फसल बीमा कराने का मामला:रातुसर के किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, उच्च स्तरीय जांच की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर के रातुसर के ग्रामीणों ने मंगलवार को सरदारशहर एसडीएम कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ किसानों ने खरीफ 2025 के लिए बिना फसल बोए फसल बीमा पॉलिसी बनवाई है। उनका कहना है कि इन किसानों ने मूंगफली की फसल का बीमा करवाया, जबकि उनके खेतों में वास्तव में यह फसल बोई ही नहीं गई।
उप सरपंच महावीर जोशी ने बताया कि यह सारा काम पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक और बीमा कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से किया गया है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस फर्जीवाड़े के जरिए कुछ लोगों ने अवैध वसूली भी की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग की कि खरीफ 2025 और रबी 2024 में हुए सभी फसल बीमा मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। रबी सीजन में भी इन्हीं किसानों द्वारा कम रकबे पर बोई गई तारामीरा फसल का बीमा करवाया गया, जिससे पूरे ग्राम के काश्तकारों के साथ अन्याय हुआ। ग्रामीणों ने मांग है कि बीमा पॉलिसी रद्द की जाए और फर्जी क्लेम की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
ग्रामीणों ने यह भी आग्रह किया कि मूंग, मोठ, ग्वार, बाजरा आदि फसलों की सही गिरदावरी करवाई जाए ताकि असल किसानों को ही बीमा लाभ मिल सके। एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर जांच का भरोसा दिलाया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे और उग्र आंदोलन करेंगे।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में उप सरपंच महावीर जोशी, वार्ड पंच धनाराम मेघवाल, मोहन राम नाई, श्रवण सहारण, भागीरथ सींवर, संदीप सींवर, मोहन राम नाई, रामा पांडीया, रामावतार जोशी, रूपचंद सींवर, शुभकरण पारीक, रामलाल प्रजापत, संतलाल सींवर, संतलाल सुथार, रामदेव, जयप्रकाश, नौरंग स्वामी शाहिद सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।