अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिता
अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए प्रतियोगिता: सोमवार दोपहर 2 से 5 बजे तक बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में गणगौर बनाना (ईसर, गौरा) का आयोजन सपना राणासरिया, संगीता गुप्ता के संयोजन में प्रायोजक केशरदेव देवकीनंदन तुलस्यान परिवार फर्म घनश्याम दास हनुमान बक्स के सौजन्य से, रूई की बत्ती बनाना (फूल बत्ती, तीन तार बत्ती, लम्बी बत्ती) प्रतियोगिता का आयोजन नीतू अग्रवाल, रेखा बिसाऊवाला के संयोजन में प्रायोजक धीरज कुमार राजेश कुमार बीसाऊवाला के सौजन्य से, फुल गैदरिंग गेम्स का आयोजन उषा केड़िया, सरिता सिंघानिया के संयोजन में प्रायोजक तारामणि सत्यनारायण हलवाई परिवार के सौजन्य से मुख्य अतिथि मनू चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्णा गोयनका एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता गुप्ता, प्रायोजक परिवार से स्नेहलता तुलस्यान, इंदुदेवी हलवाई एवं रेखा बीसाऊवाला के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम में बतौर निर्णायक ममता बिरमीवाला एवं ममता मित्तल ने अपने विवेक से प्रतियोगिताओं के निर्णय सुनाएं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अतिथि, प्रायोजक एवं निर्णायकों का स्वागत माल्यार्पण के साथ करके उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए।
बैडमिंटन प्रतियोगिता: अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथी सुभाष जालान एवं कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकिशोर जालान के सानिध्य में झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी समसपुर रोड पर आकाश मोदी एवं विकास तुलस्यान के संयोजन में प्रायोजक डॉ. दिलीप मोदी (झुंझुनू एकेडमी) के सौजन्य से 30 सितंबर सोमवार को अपराह्न 4:00 बजे से समाज के जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के लिए किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल 1 अक्टूबर को होगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, सचिव शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल सहित कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।