नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मौसमी बीमारियों के संबंध में जिले की स्थिति की जानकारी लेते हुए बीमारियों के लक्षण, बचाव व उपचार आमजन तक प्रसारित करने की बात कही। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से डेंगू, मलेरिया सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु एंटी लारवा गतिविधियां करवाई जाए। नगर परिषद एवं चिकित्सा विभाग सभी नगर पालिकाओं में फॉगिंग का कार्य करवाया जाए नालियो की सफाई करवाये । लोगों को साफ-सफाई के महत्व को बताए एवं लोगो को जागरुक करे। तथा जिले में जहां-जहां डेगू के पेशेंट मिले है उस क्षेत्र की गंभीरता से मॉनिेटरिंग करने के निर्देश दिए।
नगर परिषद् व सार्वजनिक निर्माण विभाग दोनों खेतड़ी मोड चौराहे से मावण्डा की तरफ वाली सड़क के दोनो तरफ के अतिक्रमण को चिन्हित करे व अतिक्रमण करने वालों को नोटिस देने की कार्यवाही करे। सड़क निर्माण में आ रही रुकावटों को दुर कर निर्माण कार्य जल्द शुरु करवाया जाए। पचलंगी में चल रहे सड़क निमार्ण कार्य में तेजी लाने, सड़कों के मरम्मत का कार्य जल्द शुरु करवाने व अनावश्यक स्पीड ब्रेकरों को हटवाने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को सौलर केम्पों के अभियान को निरंतर जारी रखते हुए लक्ष्यों अनुरुप कार्य करने , सौलर वेन्डरों के साथ हर माह बैठक करने व साप्ताहिक मॉनिटरिंग करने व दीपावली से पहले विद्युत लाईनों के मेंटेनेंस के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया की जिले में सॉफ्टबॉल 17 व 19 आयु वर्ग का राज्य स्तरीय खेल आयोजित होगें इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि बहार से आ रहे खिलाडियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे व उनके खाने, पीने व ठहर ने की उचित व्यवस्था करने के साथ -साथ इस बात का विशेष घ्यान रखा जाय की उनके ठहर ने वाले स्थान के पास पानी नहीं भरा हुआ होना चाहिए यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सभी विभागों को भी ई डाक के साथ कार्य शुरू करने के निर्देश दिए तथा कहा की फाइलों के डिस्पोजल टाइम को कम से कम करने का प्रयास करें। बैठक में नीमकाथाना एसडीएम अमिता मान, जिला परिषद के एसीओ राचन्द्र सैनी, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया, आयुष विभाग के डॉ. प्रदीप शर्मा, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।