एसएफआई ने किया प्रदर्शन:उदयपुरवाटी नगर पालिका ईओ पर लगाए अभद्र व्यवहार के आरोप, कार्रवाई की मांग
एसएफआई ने किया प्रदर्शन:उदयपुरवाटी नगर पालिका ईओ पर लगाए अभद्र व्यवहार के आरोप, कार्रवाई की मांग
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी नगर पालिका में स्टूडेंट्स के प्रतिनिधि मंडल के साथ किए गए अभद्र व्यवहार से आक्रोशित छात्र संगठन एसएफआई ने अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर नगर पालिका के सामने धरना शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार छात्र संगठन एसएफआई के बैनर तले नगर पालिका कार्यालय के गेट के सामने 6 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। एसएफआई प्रदेश कमेटी की बबलेश वर्मा के मुताबिक शहर में व्याप्त सफाई व रोशनी अव्यवस्था को ठीक कराने के लिए कुछ दिन पहले एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका गया था। नगर पालिका प्रशासन ने समस्याओं का समाधान कराने के बजाए प्रतिनिधि मंडल के साथ अभद्र व्यवहार किया।
छात्र संगठन एसएफआई ने अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से नगर पालिका दफ्तर के सामने अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि कॉलेज की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाए और प्रतिनिधि मंडल के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के लिए नगर पालिका ईओ माफी मांगे।
ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका में वाल्मिकी समाज के सफाई कर्मचारियों से सफाई करवाते हैं और दूसरी जाति के सफाई कर्मचारी पालिका दफ्तर में ही बैठे रहते हैं।
धरने पर बैठने वालों में एसएफआई जिला अध्यक्ष विष्णु नायक, जिला महासचिव विक्रम यादव, प्रदेश छात्रा संयोजक बबलेश वर्मा, पायल नायक, निकिता शर्मा, साधना, कैलाश सुईवाल, अंकित कांटीवाल, शिवा वर्मा, विकास, रामधन कटारिया, उजाला, मोनिका, फरीन, मीनू, सपना, मनीष, बलराम आदि शामिल हैं।
मामले में पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप झूठे हैं।उनकी नाराजगी ईओ से है, लेकिन वे दिसंबर तक छुट्टी पर चली गई।