अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर हुई बैठक:तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर हुई बैठक:तीन दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

चिड़ावा : चिड़ावा के अग्रसेन धाम में अग्रवाल जन कल्याण समिति की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष प्रो. केएम मोदी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अग्रसेन जयंती महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा को मूर्त रूप देते हुए कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और क्रिकेट टीमों का चयन किया गया।
साथ ही कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई करवाई गई। तीन दिवसीय कार्यक्रम को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मितल को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निवेदन किया जाना प्रस्तावित किया गया। जिस पर सभी अग्र बंधुओं ने सहमति दी।
बैठक में अध्यक्ष प्रोफेसर के एम मोदी ने बताया कि लगभग सभी अग्रवाल परिवारों को कार्यक्रम के लिए निमंत्रण पत्र दिए जा चुके हैं। कार्यक्रम को लेकर समाज में बहुत उत्साह है, उन्होंने ये भी बताया कि सम्मान के लिए प्रतिभावान अग्रवालों के नाम 28 सितंबर तक जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले बंधुओं के लिए लकी ड्रा भी निकाला जाएगा।
ये रहेंगे कार्यक्रम
कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे महाकालेश्वर मंदिर के पास से शोभायात्रा रवाना होगी तो प्रमुख मार्गों से होते हुए अग्रसेन धाम पहुंचेगी। वहीं इसी दिन शाम को डांडिया नृत्य कार्यक्रम होगा। वहीं दो अक्टूबर को सुबह साढ़े छह बजे से डालमिया खेलकूद परिसर में अग्र यूथ क्रिकेट कप टूर्नामेंट होगा। वहीं इसी दिन दोपहर ढाई बजे से महिला और बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 3 अक्टूबर को शाम 4 बजे से मुख्य जयंती कार्यक्रम होगा। इसमें समाज की प्रतिभाओं और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष मोदी ने समाज बंधुओं से आग्रह किया कि 3 अक्टूबर के मुख्य कार्यक्रम में सभी अग्रबंधू निर्धारित समय पर उपस्थित होकर समाज का उत्साहवर्धन करे। मीटिंग में विनोद हजारिका, इंद्र सुरजगढ़िया, नरोतम मोदी, महेंद्र मोदी, राजेश वैद्य,राकेश शर्राफ, मुकेश गाड़ोडिया, अमित सूरजगढ़िया, प्रशांत अग्रवाल, गौरव हिम्मत रामका, राहुल भीमराजका, दिनेश झुंझुनूंवाला, अमित भगेरिया, रोहित केडिया, नितिन केडिया, विकास गुप्ता, अमित गोयल सहित अग्र बंधु शामिल हुए ।