छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर शिक्षा की गुणवत्ता की ली जानकारी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने किया मदरसे का औचक निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शकील अहमद ने गुरुवार को मदरसा मुफीदुल इस्लाम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मदरसा में शिक्षण स्तर की जांच की। साथ ही कक्षा पांच, छह के विधार्थियों को हिंदी की किताबें भी पढाकर बच्चों का शैक्षिक स्तर को जाना। अहमद ने मदरसा में साफ-सफाई एवं पेड़-पौधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने इसके अतिरिक्त पोषाहार रजिस्टर, स्टॉफ उपस्थिति रजिस्टर, दूध की क्वालिटी, स्टॉक रजिस्टर व शिक्षण सामग्री की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करवाने के लिए अनुदेशकों अब्दुल हमीद खान, अकीला बानों, रुखसार व समीरा को निर्देशित किया।