सुजानगढ़ में 3 घंटे में 70 एमएम बारिश:शहर में जलभराव से बाजार नहीं खुले, कई दुकानों में घुसा पानी
सुजानगढ़ में 3 घंटे में 70 एमएम बारिश:शहर में जलभराव से बाजार नहीं खुले, कई दुकानों में घुसा पानी

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में शनिवार की सुबह करीब तीन घंटे तेज बारिश हुई। जिससे शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार 70 एमएम से ज्यादा बारिश हुई है। सुबह 4:30 बजे बारिश शुरू हुई जो 7:30 बजे तक लगातार चलती रही। सुबह जल्दी बारिश होने के कारण कई बाजार नहीं खुल पाए। वहीं कई दुकानें देरी से खुली। बाजार की कुछ दुकानों में पानी भी भर गया, जिससे सामान खराब हो गया। कई जगह दुकानदार अपनी दुकानों से पानी निकालते नजर आए। शहर के गांधी चौक, स्टेशन रोड, लाडनूं बाईपास समेत कई जगह पानी भर जाने से रास्ते बंद हो गए।