सादुलपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे:ऊंट गाड़े और बाइक की टक्कर में ऊंट की मौत, दूसरी दुर्घटना में युवक घायल
सादुलपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे:ऊंट गाड़े और बाइक की टक्कर में ऊंट की मौत, दूसरी दुर्घटना में युवक घायल

सादुलपुर : सादुलपुर में शुक्रवार रात दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए। पहला हादसा पिलानी रोड हाईवे बाईपास रड़वा पुलिया पर हुआ। यहां ऊंट गाड़े और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ऊंट की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को मामूली चोटें आईं। ऊंट का मालिक, जो मजदूरी का काम करता है, टक्कर के दौरान दूर जा गिरा और बच गया।
घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। राजगढ़ पुलिस टीम के हेडकांस्टेबल सुनील पिलानिया ने मौके पर पहुंचकर ऊंट गाड़े को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
दूसरा हादसा हरपालु के पास हुआ। यहां सड़क किनारे एक युवक बेहोश मिला। युवक की पहचान विक्की के रूप में हुई, जो श्रीनिवास का पुत्र है। विक्की मूल रूप से झुंझुनूं का रहने वाला है और वर्तमान में राजगढ़ की रेलवे कॉलोनी में रहता है। उसके पिता रेलवे पुलिस में कार्यरत हैं।
जानकारी के अनुसार, विक्की जब हरपालु से राजगढ़ आ रहा था, तब हरपालु से निकलते ही अचानक एक गाय सामने आ गई। इससे वह बाइक सहित गिर गया और बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हाई सेंटर रेफर कर दिया।