चूरू : जिला मुख्यालय स्थित इंडियन टीटी कॉलेज में गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ‘आई स्टार्ट प्रोग्राम‘ के तहत आउटरीच सत्र आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुणा सहगल ने कहा कि आई स्टार्ट जैसे प्रोग्राम की पहल न केवल छात्राओं को आवश्यक कौशल से लैस करती है, बल्कि उन्हें अग्रणी बनने के प्रेरणा भी देती है। आयोजन के प्रति अपना उत्साह साझा करते हुए कहा कि उद्यमिता आर्थिक विकास की रीढ़ है। उन्होंने इस सत्र का आयोजन कर छात्राओं को अमूल्य अवसर प्रदान करने के लिए विभाग की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित किया कि वे अपने विचारों को साझा कर इस मंच का पूरा लाभ उठाएं। इस तरह का कार्यक्रम हमारी छात्राओं के बीच उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आउटरीच सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आई स्टार्ट नेस्ट के मेंटर मनु विजय, डोमेन एक्सपर्ट सुशील कुमार शर्मा व जूनियर डोमेन एक्सपर्ट मुहम्मद शाहरुख़ उपस्थित रहे।
मनु विजय ने छात्राओं को आई स्टार्ट प्रोग्राम की महत्ता और इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘आई स्टार्ट प्रोग्राम‘ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में सशक्त बनाना है। उन्होंने छात्राओं को आई स्टार्ट प्रोग्राम के तहत मिलने वाले अवसरों, जैसे फंडिंग, मेंटरशिप, नेटवर्किंग, को-वर्किंग स्पेस के बारे मे विस्तार से बताया। सुशील कुमार ने छात्राओं को स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय में तैयार हो रहे आईस्टार्ट नेस्ट लॉन्चपैड के बारे में जानकारी दी। इस दौरान हेमलता तंवर, विष्णु राम हुडा एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा।