काका सुंदरलाल की जयंती पर कलवा में श्रद्धांजलि सभा:पूर्व कैबिनेट मंत्री की स्मृति में प्रतिमा स्थापना की योजना, जिलेभर से जुटे जनप्रतिनिधि
काका सुंदरलाल की जयंती पर कलवा में श्रद्धांजलि सभा:पूर्व कैबिनेट मंत्री की स्मृति में प्रतिमा स्थापना की योजना, जिलेभर से जुटे जनप्रतिनिधि

पिलानी : झुंझुनूं के पूर्व कैबिनेट मंत्री काका सुंदरलाल की जयंती पर उनके पैतृक गांव कलवा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिलेभर से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण एकत्र हुए। वक्ताओं ने काका सुंदरलाल के राजनीतिक योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि काका झुंझुनूं की राजनीति में मूल्यों और सिद्धांतों की पहचान थे। उनका राजनीतिक जीवन आज भी युवाओं को प्रेरित करता है। उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
ग्रामीणों ने बताया कि काका सुंदरलाल की स्मृतियां गांव के बच्चों के मन में आज भी जीवित हैं। लोग उनकी कही बातों को आदर से याद करते हैं। सभा में काका की स्मृति में गांव में प्रतिमा स्थापना की योजना पर चर्चा हुई। चिड़ावा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान और काका के पुत्र कैलाश मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा में उमड़ी भीड़ से स्पष्ट है कि काका सुंदरलाल के आदर्श और राजनीतिक विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम के माध्यम से उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पिलानी पंचायत समिति प्रधान बिरमा संदीप रायला, पूर्व सरपंच घिसाराम झांझा, निहालसिंह नानवास, धर्मवीर मान भीर्र, हनुमान श्योराण भावठङी, उपप्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र छिरूष, झेरली सरपंच प्रतिनिधि कर्नल पूर्णमल, रामनिवास शेखावत मौजूद रहे।