[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बाबा गुलाब गिरी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया:बीबासर धाम में मेले अध्यात्म, मनोरंजन और खेल का संगम; सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

बाबा गुलाब गिरी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया:बीबासर धाम में मेले अध्यात्म, मनोरंजन और खेल का संगम; सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं

बाबा गुलाब गिरी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया:बीबासर धाम में मेले अध्यात्म, मनोरंजन और खेल का संगम; सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं

झुंझुनूं : झुंझुनूं के बीबासर धाम में संत गुलाब गिरी महाराज का दो दिवसीय वार्षिक मेला उत्साह के साथ भरा। मेले की शुरुआत बाबा गुलाब गिरी की महिमा के भजनों से हुई। जिसमें वीरपाल खरकिया और साथियों ने प्रस्तुतियां दीं।

मेले में दूसरे दिन गुरुवार को संत गुलाब गिरी महाराज की स्मृति में 40वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें भवानी टाइल्स झुंझुनूं की टीम विजय हुई। विजेता खिलाड़ियों को गुलझारी कालेर, शिवकरण जानू , रतनसिंह भवानी टाइल्स, सीआई दयाराम चौधरी, प्रदीप लामोरिया, रामनिवास बिजारनिया ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार दिया।

कार्यक्रम में सदर थाना अधिकारी दयाराम चौधरी, धनौरी एसएचओ रामनारायण चोयल, सरपंच प्रतिनिधि हरपाल डांगी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. महेश बिस्सू, जेवीपी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन हरिराम किंवाड़ा, विजय गोपाल मोटसरा, रोहित बिजरानिया, नेशनल फर्नीचर के सुरेश जाखड़, बालाजी मार्बल्स के रूपाराम, शिशु कुंज स्कूल के डायरेक्टर अर्पित कालेर समेत कई लोग मौजूद रहे।

नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर आए श्रद्धालुओं ने बाबा गुलाब गिरी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मेले का संचालन और प्रबंधन बाबा गुलाब गिरी युवा मंडल के ओर से किया गया। अतिथियों ने बीबासर के युवा मंडल के टीमवर्क, मैनेजमेंट और सेवा कार्यों की सराहना की।

Related Articles