जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी । जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि बैठक में सभी उपखंड अधिकारी, सहायक कलेक्टर (फास्ट ट्रैक), तहसीलदार उपस्थित रहेंगे । उन्होंने बताया कि बैठक में भूमि रूपान्तरण, भूमि आवंटन, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, रास्तों के प्रकरण, राजस्व न्यायालय के विभिन्न वाद सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी ।