जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बच्चों के शत प्रतिशत आधार नामांकन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में झुंझुनू ब्लॉक की ओर से 24 सितम्बर को झुंझुनूं के वार्ड न. 2 आजम नगर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर तथा 26 सितम्बर को पुराने पोस्ट ऑफिस के पास लोक सेवा ज्ञान मंदिर में शिविर आयोजित होंगे। प्रोग्रामर उम्मेद कुमार सैनी ने बताया कि 0-5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन तथा आधार धारकों के मोबाईल नम्बर अपडेशन के कार्य के लिए शिविर आयोजित होंगे। सिंघाना ब्लॉक के प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि 26 सितम्बर को सिंघाना ब्लॉक के गुर्जरवास एवं खानपुर ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे। बच्चे के नये आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्रा की मूल प्रति एवं बच्चे के माता अथवा पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड हो साथ लेकर आवें। नया बाल आधार नामाकंन निःशुल्क है वहीं केन्द्र पर आधार में मोबाईल नम्बर अपडेट की सुविधा शुल्क 50 रूपये निर्धारित है।