[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माता अंची देवी स्कूल के दो विद्यार्थियों का हुआ देवनारायण योजना में चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

माता अंची देवी स्कूल के दो विद्यार्थियों का हुआ देवनारायण योजना में चयन

माता अंची देवी स्कूल के दो विद्यार्थियों का हुआ देवनारायण योजना में चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार 

खेतड़ी : नंगली सलेदी सिंह माता अंची देवी स्कूल के दो विद्यार्थियों का देवनारायण योजना में हुआ चयन। दोनों विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका राजबाला चाहर व प्रधानाचार्य भंवरलाल सैनी ने बच्चों को मिठाई व माला व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । देवनारायण योजना में विराट पुत्र विनोद चंदेल जसरापुर व जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार जसरापुर का देवनारायण योजना में चयन हुआ ।मौके पर समस्त स्टाफ व विराट चंदेल की माता अनूप देवी मौजूद रही। बच्चों के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया ।

Related Articles