जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
खेतड़ी : नंगली सलेदी सिंह माता अंची देवी स्कूल के दो विद्यार्थियों का देवनारायण योजना में हुआ चयन। दोनों विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर विद्यालय निर्देशिका राजबाला चाहर व प्रधानाचार्य भंवरलाल सैनी ने बच्चों को मिठाई व माला व प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । देवनारायण योजना में विराट पुत्र विनोद चंदेल जसरापुर व जितेंद्र पुत्र राजेश कुमार जसरापुर का देवनारायण योजना में चयन हुआ ।मौके पर समस्त स्टाफ व विराट चंदेल की माता अनूप देवी मौजूद रही। बच्चों के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया ।