[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला चुने बिना ANM को नियुक्ति पत्र देने बुलाया:अभ्यर्थियों ने कहा- राजस्थान हेल्थ पोर्टल ऑन नहीं हुआ है, चॉइस कहां भरे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जिला चुने बिना ANM को नियुक्ति पत्र देने बुलाया:अभ्यर्थियों ने कहा- राजस्थान हेल्थ पोर्टल ऑन नहीं हुआ है, चॉइस कहां भरे

जिला चुने बिना ANM को नियुक्ति पत्र देने बुलाया:अभ्यर्थियों ने कहा- राजस्थान हेल्थ पोर्टल ऑन नहीं हुआ है, चॉइस कहां भरे

सीकर : सीकर जिला परिषद सभागार में रोजगार उत्सव मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल जुड़कर विभिन्न विभागों में चयनित 308 अभ्यर्थियों से संवाद किया और उन्हें नियुक्ति-पत्र सौंपे गए।

कार्यक्रम में सीकर जिले के 188 एएनएम भी शामिल थे। रोजगार में आई महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि रोजगार उत्सव में उन्हें सीएम द्वारा नियुक्ति-पत्र दिए जाने का कहकर बुलाया गया था। लेकिन, उन्हें कोई नियुक्ति-पत्र नहीं दिए गए।

एएनएम अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए।
एएनएम अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए।

एएनएम में चयनित हुई महिला अभ्यर्थी सुमन कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजस्थान में एएनएम की 4847 पदों पर भर्ती की गई थी। 3 सितंबर को चयनित अभ्यर्थियों के फाइनल लिस्ट जारी की गई थी। जिसमें उसका नाम भी था। एजेंसी सीफू ने अभ्यर्थियों के डॉक्युमेंट के वेरिफिकेशन के बाद प्रोविजनल और फाइनल सूची जारी कर दी। फाइनल सूची जारी होने के बाद भी राजस्थान हेल्थ पोर्टल अभी तक चालू नहीं किया गया है।

सुमन कुमारी ने कहा कि जब तक राज हेल्थ पोर्टल ऑन नहीं किया जाएगा तब तक हम चॉइस नहीं भर सकेंगे। जब हमने चॉइस ही नहीं भरी तो हमें नियुक्ति किस चीज की दी जा रही है। राजस्थान में 4847 अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति का इंतजार है। लेकिन यह नियुक्ति कब होगी यह किसी को नहीं पता। लेकिन आज सरकार की नजरों में हमें नियुक्ति मिल चुकी है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपते हुए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपते हुए।

सुमन कुमारी ने कहा कि हमें नियुक्ति-पत्र देने का कहकर सुबह 10 बजे सीकर जिला परिषद में बुला लिया गया और शाम 4 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा। हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द राज हेल्थ पोर्टल को ऑन करे। जिसे हम चॉइस भर सके और जल्द से जल्द नियुक्ति मिले।

कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि।
कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि।

मंजू मीणा ने कहा कि मेरा एएनएम की पोस्ट पर चयन हुआ है। हमसे राज हेल्थ पोर्टल पर जिला चुनने की चॉइस भराई जानी थी लेकिन वह अभी तक नहीं भरवाई गई। पोर्टल अभी स्टार्ट भी नहीं हुआ है और यह लोग नियुक्ति-पत्र दे रहे हैं। जो नियुक्ति-पत्र दिए जा रहे हैं वह असली नहीं है। असली नियुक्ति-पत्र तो हमें तब मिलेंगे जब राज हेल्थ पोर्टल से हमारी चॉइस भराई जाएगी। जिसके बाद हमें जिला अलॉट होगा और पदस्थापन किया जाएगा। पदस्थापन होने के बाद हमें नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। हमें यहां पर नियुक्ति-पत्र देने के लिए बुलाया गया था पर नियुक्ति-पत्र मिला नहीं है।

धोद विधायक गोरधन वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राजस्थान सरकार ने 8 हजार 30 नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति-पत्र दिए हैं। इससे जाहिर होता है कि राजस्थान में हर दिन रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। भजनलाल सरकार ने विकसित राजस्थान का जो संकल्प लिया है वह निश्चित तौर पर पूरा होगा।

Related Articles