शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा सिंघाना का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न
शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा सिंघाना का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न

सिंघाना : राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम उपशाखा सिंघाना का वार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघाना में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक नेता राजकुमार मूंड रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश सोमरा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी, जिला मंत्री सुदेश यादव, शिवराम यादव, सुरेन्द्र कुमार, इंद्रपाल यादव व विनोद कुमार रहे।
निर्वाचन अधिकारी सुदेश यादव ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की, जो इस प्रकार है – ब्लॉक अध्यक्ष – मुकेश कुमार शर्मा, मंत्री – रामवतार दायमा, कार्यकारी अध्यक्ष – सत्यप्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष – दिनेश जांगिड़, सभाध्यक्ष – बलबीर सिंह, महिला उपाध्यक्ष – अंजू भास्कर, महिला मंत्री – सरोज बाला
नवनियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। अधिवेशन में शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संगठन के वरिष्ठ सदस्यों से बाहरी व्यक्तियों द्वारा की गई अभद्रता व गुंडागर्दी पर रोष व्यक्त किया गया। इसके विरोध में 26 अगस्त को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही, राज्य सरकार की वादा खिलाफी और शिक्षकों की 26 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर को जयपुर बाइस गोदाम पर होने वाली राज्यस्तरीय रैली को सफल बनाने की रणनीति भी बनाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भागीदारी रही।