[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम शिमला में विशाल निःशुल्क हड्डी रोग जॉच चिकित्सा शिविरआयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्राम शिमला में विशाल निःशुल्क हड्डी रोग जॉच चिकित्सा शिविरआयोजित

ग्राम शिमला में विशाल निःशुल्क हड्डी रोग जॉच चिकित्सा शिविरआयोजित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : डॉ अनिल शर्मा 

शिमला : मेड हब क्लिनिक झोटवाड़ा जयपुर के सौजन्य से होली चौक शिमला में 24 अगस्त रविवार को सुबह 11 बजे से 3.00 बजे तक विशाल निःशुल्क हड्डी रोग जॉच चिकित्सा एवं परामर्श शिविर लगाया गया। शिविर आयोजक डॉ शेख मो. खान ने अपने सहयोगी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो सहित मरीजों की निःशुल्क जांच की । शिविर में 70 मरीजो ने अपनी जांच करवाई दिन भर मौसम खराब रहा बरसात लगातार आती जाती रही जिसके कारण केवल 70 मरीजो ने ही शिविर का लाभ उठाया ,शिविर में अत्याधुनिक मशीन द्वारा हड्डियों की जांच कि गई जो बाजार में 3 हजार रुपए में होती है वो शिविर में फ्री में की गई, इसके साथ ही हीमोग्लोबिन की जांच भी निःशुल्क की गई। शिमला सरपंच रीना देवी ने सभी चिकित्सा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने ग्राम शिमला में आकर लोगों की निशुल्क जांच कर उनको लाभान्वित किया है। सरपंच प्रतिनिधि शीशराम निनानीया ने भी क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने खराब मौसम में भी शिविर में आकर अपनी निःशुल्क जांच करवा कर शिविर का लाभ उठाया है। शिविर प्रभारी डॉक्टर शेख मोहम्मद खान ने बताया कि इस प्रकार का शिविर वो पुनः एक दो माह में लगाकर अपनी सेवाएं देंगे। ग्राम शिमला में इस शिविर की व्यवस्था रमजान खान पुत्र गोकुल खान ने की।

Related Articles