[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुधवा में बाबा ठाडेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला आज से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दुधवा में बाबा ठाडेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला आज से

21 हजार तक होंगी कुश्तियां

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : डॉ अनिल शर्मा 

शिमला : साधु संतों की तपोस्थली के नाम से विख्यात गांव दुधवा में ठाडेश्वर महाराज का दो दिवसीय मेला 25 अगस्त सोमवार से भरेगा। मंदिर के व्यवस्थापक खेतड़ी के पूर्व प्रधान बाबा जसनाथ महाराज ने बताया कि मेले के अवसर पर दुधवा शिमला गोरीर ठाठ वाडी दलोता गोद बलाहा मेहाडा टीबा बसई भाखरी रवा मांदरी सहित अनेक गांवो के लोग जिनके घरों में भैंस या गाय दूध देती है वो एक समय का दूध व दही बाबा के धुनें पर चढ़ाते हैं। बाबा इस दही व चूरमे का प्रसाद मंदिर के सभी भक्तों को खिलाते हैं।25 अगस्त को सुबह 4 बजे से ही मंदिर दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा। दुधवा सरपंच मुंशी राम ने बताया है शाम 3 बजे से ग्राम पंचायत की और से 21 हजार रुपयों तक की कुश्ती करवाई जाएंगी। मेले में देश के कोने कोने से सैकड़ों की संख्या में साधु भाग लेंते हैं तथा वो अपने प्रवचनों से लोगों को अच्छी शिक्षा देते हैं। इस क्षेत्र में बाबा की बड़ी मान्यता है। मंदिर में सुबह 4 बजे से ही भारी भीड़ लग जाती है। मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। एक किंवदंती भी है कि बाबा के आशीर्वाद से मंदिर परिसर की परिधि के 5 किलोमीटर के क्षेत्र में आज तक ओले नहीं गिरे हैं।

Related Articles