नारी गांव की पहाड़ी में निरीक्षण करने पहुंची खनन विभाग की टीम
नारी गांव की पहाड़ी में निरीक्षण करने पहुंची खनन विभाग की टीम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : नारी गांव में हाल ही में अवैध खनन के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक दरक गया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश फैल गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलक्टर ने पहाड़ी क्षेत्र में खनन कार्य पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। खनन विभाग की टीम माइंस इंजीनियर रामलाल जाट के नेतृत्व में पहाड़ी क्षेत्र में पहुंची। टीम ने लगभग आधे घंटे तक मौके पर रहकर पहाड़ी की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, इस दौरान कोई भी ग्रामीण मौजूद नहीं था क्योंकि गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। ग्रामीणों से बातचीत नहीं हो पाने के कारण निरीक्षण टीम बिना राय लिए लौट गई।
सूत्रों के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्र में दोबारा खनन शुरू किए जाने की कोशिशें चल रही थीं। इसी संदर्भ में खनन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच की और स्थानीय लोगों के रुख को समझने का प्रयास किया। हालांकि, ग्रामीण उपस्थित नहीं होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी में खनन जारी रहने से गांव के सरकारी विद्यालय की इमारत को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। यदि खनन दोबारा शुरू होता है, तो विद्यालय भवन के क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भी दरकने की घटना ने गांव के कई इलाकों को प्रभावित किया था। कुछ दिन पूर्व जब पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरका था, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए खनन कार्य पूरी तरह बंद करवाने की मांग की थी। विरोधस्वरूप सरकारी विद्यालय की तालाबंदी की गई थी।
घटना के बाद खनन विभाग और चिड़ावा एसडीएम नरेश सोनी ने संयुक्त रूप से मौके की जांच की थी। जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी गई थी। रिपोर्ट में पहाड़ी के कमजोर होने और खनन से बढ़ते खतरे को रेखांकित किया गया था। इसके बाद कलक्टर ने खनन कार्य पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश जारी किए थे।