15 हजार के इनामी को सीकर से दस्तयाब किया:गाड़ी में तोड़फोड के मामले चल रहा था फरार, आरोपी चुरू जिले का वांछित
15 हजार के इनामी को सीकर से दस्तयाब किया:गाड़ी में तोड़फोड के मामले चल रहा था फरार, आरोपी चुरू जिले का वांछित

झुंझुनूं : झुंझुनूं की मण्डावा थाना पुलिस ने स्वीप्ट गाड़ी छिनकर उसमें तोड़फोड़ करने के मामले में सालभर से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के दौरान काम में ली गई कैंपर गाड़ी भी जब्त की है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 15 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।
थानाधिकारी रामपाल मीणा ने बताया कि आरोपी दिनेश कुमार(21) पुत्र सुभाषचन्द्र जाट सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के नबीपुरा का रहने वाला है। आरोपी चुरू जिले के रतनगढ़ थाने का वांछित भी है। आरोपी ने 28 अक्टूबर 2023 को अपने कुछ साथियां के साथ मिलकर कार रेंट के विवाद लेकर स्वीप्ट गाड़ी में तोड़फोड कर दी थी।
गाड़ी में रखे नगदी सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे। इस संबंध में झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के बास नानग, (अजाड़ी कलां) निवासी सुमित खेदड़ ने आरोपी दिनेश कुमार सहित चार पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर करवाया था। इस मामले पूर्व में दीपेन्द्र उर्फ दीपू पुत्र गंगाधर जाति जाट निवासी सदीनसर पुलिस थाना रामगढ़ सेठान, सीकर को गिरफ्तार कर चुके है। अन्य आरोपियां की तलाश जारी है। आरोपी दिनेश कुमार को सीकर से दस्तयाब गिरफ्तार किया है।