युवा कांग्रेस की ओर से चूरू में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित
युवा कांग्रेस की ओर से चूरू में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित

चूरू : भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद के चूरू आगमन पर शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सोयल खान डीके के नेतृत्व में तथा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोखर की अध्यक्षता में स्वागत एवं अभिनन्दन व युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक एवं सीकर संभाग प्रभारी चांद बत्रा, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राहुल खान, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं चूरू जिला प्रभारी जयदत्त जांगिड, कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, युवा कांग्रेस के सीकर जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान, चूरू जिला उपाध्यक्ष वसीम चौहान, जिला महासचिव प्रीत चावरिया एवं अभिषेक पंवार, पार्षद तोफिक खान, इत्यादि थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीकर संभाग प्रभारी चांद बत्रा कहा कि युवा कांग्रेस कार्यक्रर्ताओं को संगठन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्िचित करते हुए संगठन को ओर अधिक सशक्त एवं मजबुत बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि युवा कांग्रेस विश्व का सबसे बडा युवा संगठन है। हम सबका यह उत्तरदायित्व बनता है कि हम सबकों कांग्रेस की विचारधारा एवं रिति निति को जन जन तक पहुंचाना है तथा प्रत्येक गांव गांव ढाणी ढाणी एवं वार्ड वार्ड में युवाओं को युवा कांग्रेस से जोडकर युवा कांग्रेस से जोडकर युवा कांग्रेस को ओर अधिक सशक्त बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अरमान खान गोड, तोफिक खान, अजीज गौरी, मुकेश कुमार, सुलेमान मणियान, चेतन स्वरूप, नौसाद खान, महेन्द्र कुमार, प्रेमचंद, अजु लुहार, अमित कुमार, तोफिक खान मिटकी, दीपक कुमार, जयसिंह, अब्दुला कुरैशी, आर विनायक, समीर सुखा, मनीष, मोहम्मद आसिफ सिसोदिया, लोकेश कल्ला, अरमान खान, जयप्रकाश, अयुब खान, कमलेश कुमार, जुबैर खान, साहिल खान, नदीम खान, विनोद कुमार, मुमताज डायर, इब्राहिम सिसोदिया, अलताफ रंगरेज, ईमरान सिसोदिया सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सोयल खान डीके ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।