सीकर पुलिस की अनूठी पहल : स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन
सीकर पुलिस की अनूठी पहल : स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सीकर पुलिस ने रविवार को स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल की। पुलिस लाइन में योग, जुंबा और स्किपिंग अभ्यास के बाद ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत, एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, पुलिसकर्मी और आमजन उपस्थित रहे। बारिश के बीच आयोजित इस रैली में करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और साइकिल चलाकर स्वस्थ जीवन तथा स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।
डीवाईएसपी अजीतपाल ने बताया कि भारत सरकार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे देश में यह रैली आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिटनेस न केवल पुलिसकर्मियों के लिए बल्कि आमजन के लिए भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि रोजाना कम से कम एक घंटा योग, जुंबा या शारीरिक व्यायाम के लिए जरूर निकालें।
इस पहल को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह देखने को मिला और बारिश के बीच भी लोग फिटनेस और पर्यावरण के संदेश के साथ पूरे जोश से शामिल हुए।
अब देखिए कार्यक्रम से जुड़े फोटोज




