उदयपुरवाटी में 31 एमएम बारिश से कोट बांध में चादर:30 घंटे की बरसात से खेतों में भरा पानी, रबी फसल को फायदा
उदयपुरवाटी में 31 एमएम बारिश से कोट बांध में चादर:30 घंटे की बरसात से खेतों में भरा पानी, रबी फसल को फायदा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में शनिवार सुबह से रविवार तक लगातार बारिश हुई है। 30 घंटों में कुल 31 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शक्ति पीठ शाकंभरी मार्ग पर स्थित सरजू सागर कोट बांध में रविवार सुबह से चादर चलने लगी है। लगातार बारिश से क्षेत्र के खेतों में पानी भर गया है। इससे रबी और सब्जी की फसलों को लाभ मिला है। बारिश का असर पहाड़ी क्षेत्रों में भी देखा गया है। यहां झरने बहने लगे हैं। नदी-नालों में पानी का बहाव शुरू हो गया है। कुछ मकानों में पानी रिसने की समस्या सामने आई है। कोट बांध में चादर चलने से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों में भी खुशी का माहौल है।