सीकर : सीकर की लोसल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपहरण कर जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने एक जीप और एक बाइक भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
लोसल थानाधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि 12 सितंबर को सुखाराम निवासी राजपुरा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि वह काम करके सीकर से शाम 7 बजे खूड़ पहुंचा। जहां से वह अपनी बाइक लेकर गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में जब वह सामी गांव पहुंचा। तो उनकी मोटरसाइकिल के सामने एक ऑल्टो गाड़ी, एक मेजर गाड़ी और एक बाइक आकर रुकी।
मेजर गाड़ी में बलबीर, रामनिवास व दो अन्य लोग थे और ऑल्टो कार में भी तीन से चार लोग थे और मोटरसाइकिल पर एक आदमी था। इन लोगों ने सुखाराम को अपनी गाड़ी में डाला और फिर उसे अर्जुनपुरा लेकर गए। जहां उसके साथ मारपीट की।
पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच शुरू की। जिसके बाद आज पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र से मामले में दो आरोपी बलबीर(55) पुत्र गोविंदाराम जाट निवासी अर्जुनपुरा और हेमराज (21) पुत्र बलबीर निवासी अर्जुनपुरा को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बाप बेटे हैं। जिन्होंने रंजिश के चलते सुखाराम पर हमला किया।